Haryana: मकर सक्रांति पर भिवानी के गांव जाटूलुहारी में शराब ठेकेदार ने पिलाई शराब, एक की मौत; 5 की हालत बिगड़ी - Liquor Contractor Served Alcohol, Resulting In One Death In Jatulu Hari Village Of Bhiwani

Haryana: मकर सक्रांति पर भिवानी के गांव जाटूलुहारी में शराब ठेकेदार ने पिलाई शराब, एक की मौत; 5 की हालत बिगड़ी - Liquor Contractor Served Alcohol, Resulting In One Death In Jatulu Hari Village Of Bhiwani

विस्तार Follow Us

भिवानी के गांव जाटूलुहारी में मकर सक्रांति पर शराब ठेकेदार पर लोगों को शराप पिलाने का आरोप है। वहीं, शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि पांच लोगों की हालत बिगड़ गई है। जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया वहीं आननफानन में गंभीर हालत में लोगों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे लोगों को भी चिकित्सक प्राथमिक उपचार दे रहे हैं, जिनमें से कई लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया जा रहा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source